You are currently viewing जायडन ने हिला डाला, 15.5 ओवर के स्पेल में 5 रन और… 47 साल की सबसे किफायती गेंदबाजी

जायडन ने हिला डाला, 15.5 ओवर के स्पेल में 5 रन और… 47 साल की सबसे किफायती गेंदबाजी



नई दिल्ली. मॉडर्न क्रिकेट में तूफानी बैटिंग नई बात नहीं रह गई है. इस समय दुनिया में अनेक ऐसे बैटर हैं जो एक ओवर में छह छक्के जड़ चुके हैं. लेकिन ऐसे बॉलर्स को याद करने में पसीने छूट सकते हैं जिन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी करके भी सिर्फ 5 या इससे भी कम रन दिए हों. वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में ऐसा ही देखने को मिला, जब जायडन सील्स ने 47 साल की सबसे किफायती गेंदबाजी की.

मेजबान वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शनिवार को शुरू हुआ. किंग्सटन में खेले जा रहे इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 164 रन पर ऑल आउट कर दिया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में बेहद सुस्त बैटिंग की या कहिए कि वेस्टइंडीज ने उसे एक-एक रन के लिए तरसाया. बांग्लादेश की टीम ने 71.5 ओवर बैटिंग करके 164 रन बनाए. उसका रनरेट 2.28 रहा.

15.5 ओवर के स्पेल में 10 मेडन
बांग्लादेश के बैटर्स के लिए सबसे अधिक मुश्किल जायडन सील्स को खेलने में हुई. सील्स ने 15.5 ओवर के स्पेल में 10 मेडन फेंके और सिर्फ 5 रन दिए. यानी उन्होंने जिन ओवरों में रन दिए, उनमें भी एक से ज्यादा नहीं. जायडन सील्स ने अपने इस कातिलाना और किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. यह 1 अप्रैल 1977 के बाद सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. इस दिन माजिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 3 रन दिए थे. तब उनका इकोनॉमी रेट 0.30 था. जबकि जायडन ने 0.31 इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की.

नाडकर्णी के नाम है रिकॉर्ड
टेस्ट मैच में सबसे किफायती गेंदबाजी का रिकॉर्ड भारत के बापू नाडकर्णी के नाम है. उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 32 ओवर के स्पेल में सिर्फ 5 रन दिए थे. नाडकर्णी ने अपने इस स्पेल में 27 ओवर मेडन फेंके थे. उनका इकोनॉमी रेट 0.15 था.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 21:29 IST



Source link

Leave a Reply