
गोंडा: वैसे तो आए दिन कोई न कोई गाड़ी लॉन्च होती रहती है हर दिन मार्केट में नए-नए मॉडल आते रहते हैं. इसी कड़ी में गोंडा में भी माइलेज का बाप आ गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. बजाज चेचक की इस स्कूटी की कीमत है एक लाख से डेढ़ लाख के बीच.
लोकल 18 से बातचीत के दौरान एक निजी शोरूम के जीएम दीपक पांडेय बताते हैं कि बजाज चेचक इलेक्ट्रिक स्कूटर चार वेरिएंट में लॉन्च हुआ है और इसकी डिमांड गोंडा में खूब हो रही है. अभी तक पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा सेल गोंडा जिले से इलेक्ट्रिक स्कूटर की हुई है.
कौन-कौन हैं बेस मॉडल
2901 और 2903 बेस मॉडल है इसको चाबी से स्टार्ट किया जाता है. इसका प्राइस लगभग एक लाख 9 हजार रुपए हैं. 3202 मॉडल का प्राइस 1 लाख 27 हजार रुपए है. 109 सेंसर के साथ 3202 मॉडल लॉन्च किया गया है.
बेस मॉडल को कितनी देर में चार्ज किया जा सकता है
बेस मॉडल को लगभग 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय करती है. 32 रुपए के चार्ज से 80 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं. 127 किलो का वेट होने के करण रोड पर चलने पर अच्छा फील देती है. समय-समय पर फोन की तरह इस बाइक पर भी अपडेट आते रहते हैं जब आप सर्विस करने आते हैं तो उसे अपडेट को आपके स्कूटी में डाल दिया जाता है.
क्या है डिस्काउंट
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी पर सरकार की तरफ से एक्स शोरूम पर ही 10000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है. उसके साथ शोरूम पर 4000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है और जो पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटी ले रहे हैं उनको उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 5000 रुपए की सब्सिडी उनके खाते पर दिया जा रहा है.
स्कूटी परचेज करने के लिए क्या-क्या चाहिए दस्तावेज
स्कूटी परचेस करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक पासबुक और चेक बुक होना अनिवार्य है.
क्या है डाउन पेमेंट
दीपक पांडे बताते हैं कि हमारे यहां 20000 रुपए देकर आप कोई भी मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटी परचेज कर सकते हैं. एक खास बात और है यदि आप IDFC FIRST BANK से फाइनेंस करवाते हैं तो सारे छूट के साथ 5000 रुपए का और डिस्काउंड दिया जा रहा है.
रास्ते में बंद हो जाए स्कूटी तो क्या करें
यह आपकी स्कूटी रास्ते में बंद हो जा रही है या किसी प्रकार का सेंसर जलने लगे यह बताने लगे कि आपकी स्कूटी में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप स्कूटी को वही तुरंत खड़ी कर दें और तुरंत कस्टमर केयर पर कॉल करें आपकी समस्या का समाधान 15 से 20 मिनट में किया जाएगा इसका कोई चार्ज नहीं लगता है केवल पेट्रोल का खर्चा लिया जाता है.
Tags: Electric Scooter, Electric vehicle, Local18
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 12:21 IST



