You are currently viewing गुजरात टाइटंस ने जिस पर लगाया पैसा, उसने खेली क्रिस गेल जैसी पारी, बांग्लादेश की बत्ती कर दी गुल

गुजरात टाइटंस ने जिस पर लगाया पैसा, उसने खेली क्रिस गेल जैसी पारी, बांग्लादेश की बत्ती कर दी गुल



नई दिल्ली. टेस्ट सीरीज बराबर करने के बाद मेजबान वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दमदार जीत से शुरुआत की है. शेरफेन रदरफोर्ड के पहले वनडे शतक के दम पर विंडीज ने बांग्लादेश पर 5 विकेट की दमदार जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज ने 295 रनों का लक्ष्य 14 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में चले आ रहे 11 हार का सिलसिला खत्म कर पहली जीत दर्ज की.

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले 11 वनडे मुकाबले में मिली हार को खत्म करते हुए वेस्टइंडीज ने पहली जीत दर्ज की है. कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सौम्य सरकार 19 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ के शिकार हो गए. इसके बाद रोमारियो शेफर्ड ने लिटन दास को 2 रन पर वापसी का टिकट थमा दिया. ओपनर तंजीद हसन ने एक छोर को थामे रखा और 46 गेंदों में फिफ्टी जमाई. हालांकि 60 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. कप्तान मिराज ने 71 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. महमुदुल्लाह ने आखिर के ओवर में आकर तेज पारी खेलकर फिफ्टी पूरी की तो वहीं जकर अली 48 रन की पारी खेल बांग्लादेश को 294 के स्कोर तक पहुंचाया.

शेरफेन रदरफोर्ड की पहली वनडे सेंचुरी
शेरफेन रदरफोर्ड ने अपने वनडे करियर का पहला शतक ऐसे मौके पर जमाया जिसने इसे यादगार बना दिया. बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने लगातार वनडे में हार के सिलसिले को रोका. ब्रैंडन किंग, एवन लुईस, और केसी कार्टी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन कप्तान शाई होप का उनको साथ मिला. रदरफोर्ड ने 47 बॉल पर फिफ्टी जमाई और फिर 77 बॉल का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छ्क्के से सेंचुरी जमाई. कप्तान होप ने 88 बॉल पर 86 रन बना मैच लगभग खत्म कर दिया.

शेरफेन रदरफोर्ड ने किया गेल जैसा कमाल
शेरफेन रदरफोर्ड ने वेस्टइंडीज को शतक जमाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दिलाई. इस सेंचुरी की वजह से वह अब दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रदरफोर्ड बांग्लादेश के खिलाफ सफल रन चेज में शतक बनाने वाले चौथे वेस्टइंडीज बल्लेबाज बने. इस लिस्ट में मौजूदा कप्तान शाई होप (146 नाबाद), मार्लन सैमुअल्स (126) और क्रिस गेल (104 नाबाद) जैसे दिग्गज का नाम शामिल है.

गुजरात टाइटंस से खेलेंगे रदरफोर्ड
साल 2022 के बाद से शेरफेन रदरफोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेला है. मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे इस बैटर को गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में 2.6 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.

Tags: Bangladesh Cricketer, Chris gayle, Shai Hope, West Indies Cricket Team



Source link

Leave a Reply