You are currently viewing मैक्सवेल टेस्ट खेलने के लायक नहीं… डेविड वॉर्नर ने साथी खिलाड़ी पर बोला हमला, टॉप ऑर्डर को भी लिया लपेटे में

मैक्सवेल टेस्ट खेलने के लायक नहीं… डेविड वॉर्नर ने साथी खिलाड़ी पर बोला हमला, टॉप ऑर्डर को भी लिया लपेटे में



नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने ग्लेन मैक्सवेल के टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. वॉर्नर का कहना है कि मैक्सवेल टेस्ट खेलने के हकदार नहीं हैं.यहीं नहीं वॉर्नर ने यहां तक कहा है कि भले ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीत लिया हो,लेकिन उनकी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अभी भी दबाव में हैं. मार्नस लाबुशेन, जो हाल ही में आलोचकों के निशाने पर थे, उन्होंने एडिलेड में जोरदार अर्धशतक के साथ फॉर्म में वापसी की। वहीं, सलामी बल्लेबाज ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘मुझे लगता है कि सिर्फ उजी (उस्मान ख्वाजा) ही नहीं, बल्कि शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाज दबाव में हैं.’ ट्रेविस हेड ने एडिलेड में अपने घरेलू मैदान पर शानदार शतक जड़ा, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में करारी हार के बाद वापसी करते हुए पांच मैचों की सीरीज बराबर की. वॉर्नर ने कहा, ‘ट्रेविस ने आकर पलटवार किया और शानदार शतक बनाया. हम जानते हैं कि वह ऐसा करने में सक्षम है. लेकिन अन्य बल्लेबाजों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए.’

Smriti Mandhana Century: ऑस्ट्रेलिया में गरजा स्मृति मंधाना का बल्ला, मैक्ग्रा की टीम को घर में दिया मुंहतोड़ जवाब

कौन है वो क्रिकेटर…जो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पुलिस के साथ आया ग्राउंड पर, अकेले पलट दी बाजी

पिछला मैच मिचेल स्टार्क के नाम रहा
डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘यह सिर्फ एक खिलाड़ी का मामला नहीं है, शीर्ष के सभी छह बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने गेंदबाजों को आराम करने का पर्याप्त मौका दे रहे हैं. पिछला मैच मिचेल स्टार्क के नाम रहा जिन्होंने हमेशा की तरह गुलाबी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया.’ वार्नर ने शनिवार से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के संदर्भ में कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि ब्रिस्बेन में हमारे शीर्ष बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलेंगे.’ पर्थ में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मैकस्वीनी ने अभी तक चार पारियों में 59 रन बनाए हैं जबकि उनके सलामी जोड़ीदार ख्वाजा 34 रन ही बना पाए हैं। वह पिछली 16 पारियों में सिर्फ एक बार 50 के अंक तक पहुंच पाए हैं. पूर्व कप्तान स्मिथ भी खराब दौर से गुजर रहे हैं. उन्होंने अभी तक तीन पारियों में 19 रन बनाए हैं.

‘मैक्सवेल टेस्ट के लायक नहीं’
वॉर्नर ने मैकस्वीनी के बारे में कहा, ‘जब एक सलामी बल्लेबाज की बात आती है तो उसे सबसे मुश्किल भूमिका निभानी पड़ती है और मेरा मानना है कि वह इस तरह की भूमिका निभाने में सफल रहे.’ सीमित ओवरों की क्रिकेट के विशेषज्ञ ग्लेन मैक्सवेल को टेस्ट टीम में शामिल करने की चर्चा चल रही है, लेकिन वॉर्नर का मानना है कि यह ऑलराउंडर इस लायक नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर आपको घरेलू क्रिकेट की चार दिवसीय प्रतियोगिता के लिए नहीं चुना जा रहा है तो फिर आप कैसे टेस्ट टीम में जगह बनाने के लायक हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि वह इसका हकदार है.’

Tags: David warner, Glenn Maxwell, IND vs AUS, India vs Australia



Source link

Leave a Reply