
ब्रिस्बेन. ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ एक और शतक जड़कर खुश हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस बैटर ने माना कि वे खुशकिस्मत थे कि तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पेल का सामना नहीं करना पड़ा. ट्रैविस हेड ने 152 रन की पारी खेली. यह भारत के खिलाफ उनकी पिछली 6 पारियों में तीसरा शतक है. उन्होंने स्टीव स्मिथ (101) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को सात विकेट पर 405 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
ट्रैविस हेड ने मैच का लाइव टेलीकास्ट करने वाले टीवी चैनल से कहा, ‘मैं बुमराह के अच्छे स्पेल से बचकर थोड़ा भाग्यशाली रहा. वह शुरुआत में स्टंप के बेस पर गेंद फेंकते हैं. उनके पास अच्छी बाउंसर है. उनके पास शानदार विकेट लेने वाली गेंदें हैं. मैं मानता हूं कि उनके खिलाफ पॉजिटिव खेलना ही सबसे महत्वपूर्ण है. इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे उनके खिलाफ रन बनाने की जरूरत है बल्कि यह मेरे फॉरवर्ड डिफेंस के बारे में है.’
Travis Head Century: हेड बने भारत के लिए हेडेक… जड़ा लगातार दूसरा शतक, बैकफुट पर टीम इंडिया
ट्रैविस हेड भारत पर अपना दबदबा बनाए रखने से खुश हैं. उन्होंने पिछले साल ओवल में डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक बनाया था और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में एडिलेड में शतक बनाया था. हेड ने कहा, ‘हम भारत के साथ बहुत अधिक खेलते हैं. रन बनाना अच्छा है. इस हफ्ते भी रन बनाना विशेष है. मुझे लगा कि मैंने एडिलेड और पर्थ में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी.’
उन्होंने कहा, ‘भारत का सामना करना बहुत चुनौतीपूर्ण हैं. उनके खिलाफ जितना संभव हो उतना सकारात्मक रहना चाहिए.’ हेड ने स्मिथ की भी प्रशंसा की जिनके साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 241 रन की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा स्टीव के साथ खेलने का आनंद लिया है. जब वह लय में होता है और अच्छी बल्लेबाजी करता है तो मेरी ओर किसी का ध्यान नहीं जाता. मुझे लगा कि वह सही में अच्छा खेल रहा था.’
30 वर्षीय हेड टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक बनाने के लिए आगे बढ़ रहे थे लेकिन वे इस उपलब्धि से चूकने से बहुत दुखी नहीं दिखे. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ रन बनाने की कोशिश कर रहा हूं. मैं यहां मील के पत्थर सेट करने नहीं आया हूं, मुझे टीम से लगाव है. मैं जो करता हूं, उसका आनंद लेता हूं. मैं वही करने की कोशिश करता हूं, जिसकी टीम को जरूरत है.’
Tags: India vs Australia, Jasprit Bumrah, Travis Head
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:48 IST



