You are currently viewing IND vs AUS 3rd Test: जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, इंग्लिश कॉमेंटेटर ने कहा ‘प्राइमेट’, फिर…

IND vs AUS 3rd Test: जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी, इंग्लिश कॉमेंटेटर ने कहा ‘प्राइमेट’, फिर…



नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के दौरान बड़ा विवाद होते-होते रह गया. कुछ वैसा ही जैसा 2008 में हरभजन सिंह और एंड्रयू सायमंड्स के बीच हुआ था, जिसे ‘मंकीगेट’ कहा जाता है. तब मंकीगेट के चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सीरीज अधूरा छोड़कर लौटने की तैयारी करने लगी थी. मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लिश कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने जसप्रीत बुमराह को ‘प्राइमेट’ कहा. हालांकि एक दिन बाद ईशा गुहा ने अपनी नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी.

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली ने इसकी जमकर तारीफ की. जवाब में इंग्लैंड की ईशा गुहा ने बुमराह की तारीफ करते हुए उन्हें प्राइमेट’ (मनुष्य जैसा जानवर) कह दिया. ईशा ने फॉक्स क्रिकेट के लिए कॉमेंट्री करते हुए कहा था, ‘ठीक है, वह एमवीपी (सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी) है. है ना? सबसे मूल्यवान प्राइमेट, जसप्रीत बुमराह. वह है जो भारत को सफलता दिला रहा है और इसलिए टेस्ट मैच की तैयारी में उस पर इतना ध्यान था कि क्या वह फिट होगा.’

IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी खुश नहीं! कॉमेंट्री बॉक्स में दिग्गज नाराज, टीम इंडिया में चल क्या रहा है?

IND vs AUS 3rd Test Day 3 LIVE Score: कोहली भी लौटे पवेलियन, बारिश की वजह से खेल रुका

पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा द्वारा ‘प्राइमेट’ शब्द के इस्तेमाल ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया. उनकी आलोचना होने लगी, जिसने इंग्लैंड की पूर्व पेसर को माफी मांगने के लिए मजबूर किया. ईशा ने सोमवार को खेल की शुरुआत में कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘कल मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसका अलग-अलग तरीकों से मतलब निकाला जा सकता है. मैं किसी भी तरह की ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगना चाहूंगी.’ भारतीय मूल की ईशा कई वर्षों से फॉक्स स्पोर्ट्स की प्रसारण टीम में हैं.

ईशा गुहा ने कहा, ‘जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैंने खुद के लिए बहुत ऊंचे मानक तय किए हैं. अगर आप पूरी बातें सुनें तो मेरा मतलब भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक की सबसे ज्यादा प्रशंसा करना था. एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी मैं बहुत प्रशंसा करती हूं. मैं उनकी उपलब्धि की विशालता को दर्शाने की कोशिश कर रही थी और मैंने गलत शब्द चुना है. इसके लिए मुझे बहुत खेद है’

ईशा गुहा के माफी मांगने के समय उनके बगल में बैठे भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस मामले पर लाइव बात करने के लिए उनकी प्रशंसा की. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट भी वहां मौजूद थे. शास्त्री ने कहा, ‘बहादुर महिला, लाइव टीवी पर माफी मांगने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है. आपने इसे उन्हीं के मुंह से सुना है इसलिए जहां तक मेरा सवाल है तो यह मामला खत्म हो गया है.’ उन्होंने कहा, ‘लोग गलतियां करते हैं. हम सभी इंसान हैं. कभी-कभी जब आपके हाथ में माइक होता है तो उस समय कुछ चीजें हो सकती हैं. चलिए आगे बढ़ते हैं.’



Source link

Leave a Reply