You are currently viewing विराट के पीछे क्यों पड़ जाती है हर बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

विराट के पीछे क्यों पड़ जाती है हर बार ऑस्ट्रेलियाई मीडिया



  • December 20, 2024, 10:38 IST
  • cricket NEWS18HINDI

मेलबर्न. विराट कोहली जब मेलबर्न एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्होनें सोचा भी नही था कि उनके साथ कुछ ऐसा होगा. चैनल 7 की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और एक टीवी पत्रकार के बीच थोड़ी तकरार हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों वामिका व अकाय के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पर लैंड हुए. तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल चैनल 7 की पत्रकार ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया .कोहली पहले तो कुछ कहे बिना वहां से चले गए, लेकिन बाद में वह वापस आए और कुछ और बात की. वह इस बात से परेशान थे कि मीडिया के कैमरे उनके परिवार पर फोकस कर रहे थे जो उनकी प्राइवसी पर अटैक था. इसी बात को लेकर विराट नाराज हुए जो कतई गलत नहीं था.



Source link

Leave a Reply