You are currently viewing जडेजा के सपोर्ट में उतरे इरफान पठान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर बरसे, कहा- इसमें गलत क्या हैं

जडेजा के सपोर्ट में उतरे इरफान पठान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर बरसे, कहा- इसमें गलत क्या हैं



न्यू दिल्ली. भारतीय टीम 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए  मेलबर्न पहुंच चुकी है. लेकिन मेलबर्न आते टीम को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से निशाना बनाया जा रहा है. रवींद्र जडेजा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की जो कि सिर्फ भारतीय पत्रकारों के लिए थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार भी इस प्रेस कांफ्रेंस में घुस गए.  जडेजा हिंदी में बोलते रहे जिससे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार सवाल नहीं पूछ पाया.  इसके बाद से ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने बीसीसीआई के मीडिया मैनेजर के खिलाफ पक्षपातपूर्ण रिपोर्टिंग शुरू कर दी.

इस मामले पर भारत के पूर्व ऑल राउंडर इरफान पठान ने अपनी राय दी हैं और उनका साथ दिया  हैं.  उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए पूछा की ‘अगर कोई खिलाड़ी अपने भाषा मे बोलना चाहता हैं तो इसमे गलत क्या हैं?’

टूट गया मोहम्मद शमी का दिल… नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, बीसीसीआई ने कर दिया कन्फर्म

विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी…अस्पताल में कराया गया भर्ती, सचिन के दोस्त की हालत गंभीर

आपको बता दें की इस प्रेस कांफ्रेंस में सिर्फ भारतीय पत्रकारों को ही बुलाया गया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया मीडिया मे ऑस्ट्रेलिया पत्रकारों को इस प्रेस कांफ्रेंस मे शामिल किया. हालांकि जडेजा ने सभी भारतीय पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए लेकिन कोई भी ऑस्ट्रेलिया पत्रकार उनसे अंग्रेजी में सवाल नहीं पूछ  सका.  जिसके बाद से मुद्दा गरमा  गया.

यह दूसरा मौका है जब ऑस्ट्रेलिया मीडिया भारतीय खिलाड़ियों पर ऐसे दवाब बनाने की कोशिश कर रही हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया की भिड़ंत भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से हुई जब उन्होंने विराट कोहली के परिवार की तस्वीर लेने की कोशिश की.

Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Irfan pathan, Ravindra jadeja



Source link

Leave a Reply