
नई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है और हाल ही में इसे दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. टेस्ट म्यूल की तस्वीरें बाइक के लगभग प्रोडक्शन-रेडी होने की ओर इशारा कर रही हैं. हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग 2026 में होने की संभावना है. फिलहाल, इसे कंपनी प्रोजेक्ट R2G के नाम से पहचान रही है.
नई हिमालयन 750 का डिजाइन इसकी पिछली बाइक्स से अलग है और इसमें कई नए अपडेट देखने को मिले हैं. इसमें 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील सेटअप दिया गया है जो एडजस्टेबल अपसाइड-डाउन फोर्क्स और एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आएगा. बाइक में ड्यूल फ्रंट डिस्क ब्रेक सेटअप, जिसमें Bybre कैलिपर्स का इस्तेमाल किया गया है. यह रॉयल एनफील्ड का अब तक का सबसे एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम होगा.
अन्य स्पेसिफिकेशंस
इसमें एक नया फ्रंट काउल और बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है जो इसे एडवेंचर और टूरिंग के लिए उपयुक्त बनाता है. बाइक में बड़े TFT डिस्प्ले के साथ गियर पोजिशन इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स.
इंजन और परफॉर्मेंस
हिमालयन 750 में एक नया 750cc ट्विन-सिलेंडर इंजन होगा, जो मौजूदा 650cc इंजन का एडवांस्ड वर्जन होगा.
यह इंजन 50+ बीएचपी और 55+ एनएम टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.
बाइक का फ्यूल टैंक बड़ा है, जो इसे लंबी यात्रा के लिए बेहतर बनाएगा.
लॉन्च और कीमत
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 की लॉन्चिंग 2026 में होने की उम्मीद है. यह बाइक हिमालयन परिवार की अन्य बाइक्स की तुलना में प्रीमियम सेगमेंट में आएगी. रॉयल एनफील्ड पहले ही Scram 440 और Classic 650 Twin जैसे नए मॉडल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हिमालयन 750 इनकी टॉप-ऑफ-द-लाइन बाइक होगी, जो एडवेंचर और टूरिंग के शौकीनों के लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 16:20 IST



