You are currently viewing FD से ज्यादा रिटर्न, पैसे डूबने का भी खतरा नहीं, ये सरकारी स्‍कीम्‍स भर देंगी आपकी जेब

FD से ज्यादा रिटर्न, पैसे डूबने का भी खतरा नहीं, ये सरकारी स्‍कीम्‍स भर देंगी आपकी जेब


Last Updated:

Best Small Savings Schemes- बैंकों द्वारा एफडी की ब्‍याज दरों में कटौती के बाद जोखिम न उठाने वाले निवेशकों के सामने दुविधा उत्‍पन्‍न हो गई है. उन्‍हें ऐसे निवेश विकल्‍पों की तलाश है, जिनमें रिटर्न भी ठीक-ठाक हो…और पढ़ें

FD से ज्यादा रिटर्न, पैसे डूबने का भी खतरा नहीं, ये स्‍कीम्‍स भर देंगी जेब

स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम्‍स में बहुत से लोग पैसा लगाते हैं.

हाइलाइट्स

  • सुकन्‍या समृद्धि योजना में 8 फीसदी से ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है.
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी शानदार रिटर्न दे रही है.
  • किसान विकास पत्र में भी गारंटिड रिटर्न मिल रहा है.

नई दिल्‍ली. भारतीय रिजर्व बैंक के रेटो रेट में कटौती करने के बाद से ही एक ओर जहां होम लोन लेने वालों को राहत मिली है, वहीं बैंक एफडी का ब्‍याज कम हो गया है. भारतीय स्‍टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दरों में कमी कर दी है. लेकिन, बहुत सी छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाकर आप अब भी शानदार रिटर्न पा सकते हैं. इन योजनाओं में 7.5 फीसदी सालाना से 8.2 फीसदी तक ब्‍याज मिल रहा है.

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में अभी निवेशकों को 8.2 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. इस योजना में आप अपनी बिटिया के नाम खाता खुलवा सकते हैं. इस योजना में सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं. 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा खोला जा सकता है.

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) में लगाए पैसे पर 7.7 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस योजना का लॉक-इन पीरियड पांच साल है. सालभर में एनएसई में लगाए 1.5 लाख रुपये पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत टैक्‍स छूट मिलती है. हां, यह जरूर जान लेना चाहिए कि एनएसई की ब्‍याज आय पर आपको इनकम टैक्‍स देना होगा.

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम

पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम में लगाए पैसे पर निवेशकों को 7.4 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस योजना की मेच्‍योरिटी अवधि पांच साल है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट 1,000 रुपये है. इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 9 लाख रुपये है. ज्वाइंट अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 15 लाख रुपये है.

किसान विकास पत्र

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) एकमुश्‍त जमा योजना है. मौजूदा समय में इस स्‍कीम पर 7.5 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. जोखिम न उठाने वाले निवेशक छोटी बचत योजनाओं और बैंक एफडी में खूब पैसा लगाते हैं. बैंक एफडी तो भारतीयों का पसंदीदा निवेश विकल्‍प है. पैसा डूबने का खतरा न के बराबर होने और गारंटिड रिटर्न मिलने की वजह से फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में खूब पैसा लगाया जाता है. किसान‍ विकास पत्र स्‍कीम में आप न्‍यूनतम 1000 रुपए और 100 के मल्‍टीपल में निवेश कर सकते हैं. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम

अगर आप अपने रिटायरमेंट फंड को किसी ऐसी जगह लगाना चाहते हैं जहां आपको मोटा ब्‍याज मिले तो फिर आपके लिए सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम (SCSS) से बेहतर कुछ भी नहीं है. इस योजना में 60 साल से ऊपर के व्‍यक्ति ही निवेश कर सकते हैं और इसमें फिलहाल 8.2 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है. सीनियर सीटिजन सेविंग स्‍कीम में 30 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं.

homebusiness

FD से ज्यादा रिटर्न, पैसे डूबने का भी खतरा नहीं, ये स्‍कीम्‍स भर देंगी जेब



Source link

Leave a Reply