Last Updated:
Best Small Savings Schemes- बैंकों द्वारा एफडी की ब्याज दरों में कटौती के बाद जोखिम न उठाने वाले निवेशकों के सामने दुविधा उत्पन्न हो गई है. उन्हें ऐसे निवेश विकल्पों की तलाश है, जिनमें रिटर्न भी ठीक-ठाक हो…और पढ़ें
स्मॉल सेविंग स्कीम्स में बहुत से लोग पैसा लगाते हैं.
हाइलाइट्स
- सुकन्या समृद्धि योजना में 8 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है.
- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट भी शानदार रिटर्न दे रही है.
- किसान विकास पत्र में भी गारंटिड रिटर्न मिल रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक के रेटो रेट में कटौती करने के बाद से ही एक ओर जहां होम लोन लेने वालों को राहत मिली है, वहीं बैंक एफडी का ब्याज कम हो गया है. भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक सहित लगभग सभी बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में कमी कर दी है. लेकिन, बहुत सी छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाकर आप अब भी शानदार रिटर्न पा सकते हैं. इन योजनाओं में 7.5 फीसदी सालाना से 8.2 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में लगाए पैसे पर निवेशकों को 7.4 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. इस योजना की मेच्योरिटी अवधि पांच साल है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मिनिमम डिपॉजिट 1,000 रुपये है. इसमें 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 9 लाख रुपये है. ज्वाइंट अकाउंट के लिए मैक्सिमम डिपॉजिट की लिमिट 15 लाख रुपये है.
किसान विकास पत्र
सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम
अगर आप अपने रिटायरमेंट फंड को किसी ऐसी जगह लगाना चाहते हैं जहां आपको मोटा ब्याज मिले तो फिर आपके लिए सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) से बेहतर कुछ भी नहीं है. इस योजना में 60 साल से ऊपर के व्यक्ति ही निवेश कर सकते हैं और इसमें फिलहाल 8.2 फीसदी ब्याज मिल रहा है. सीनियर सीटिजन सेविंग स्कीम में 30 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं.



