नई दिल्ली. डिक्सन टेक्नोलॉजीज, भारत की टॉप इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, एक बार फिर सुर्खियों में है. निवेशकों की नजर इस पर टिकी है क्योंकि ब्रोकरेज फर्म B&K सिक्योरिटीज ने इसे ‘खरीदो’ की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 18,946 रुपये रखा है. यानी मौजूदा कीमत से 25% ज्यादा! ब्रोकरेज का कहना है कि डिक्सन भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्रांति का सुपरस्टार है और ग्लोबल आउटसोर्सिंग का सबसे ज्यादा फायदा इसे मिल सकता है.
B&K का अनुमान है कि 2025 से 2027 तक डिक्सन की कमाई 42% की रफ्तार से बढ़ेगी और मुनाफा तो 69% की शानदार रफ्तार से! इसका कारण है कंपनी का मोबाइल, IT हार्डवेयर, इंडस्ट्रियल EMS और इलेक्ट्रिक वाहन (EV) जैसे सेगमेंट में तेजी से बढ़ता दबदबा. साथ ही, कंपनी अपने प्रोडक्शन को और स्मार्ट कर रही है, एक्सपोर्ट बढ़ा रही है और ODM (ओरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग) मॉडल पर फोकस करके नई ऊंचाइयां छू रही है.
शेयर का हाल और परफॉर्मेंस
सोमवार को डिक्सन का शेयर BSE पर 1.39% चढ़कर 15,410 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 93,199 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पिछले साल जुलाई के लो (10,613 रुपये) से अब तक शेयर 45% उछला है. दो साल में 263% और तीन साल में 315% रिटर्न देकर ये मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है.
टेक्निकल नजरिया
शेयर का RSI 57.1 है, यानी न तो ये बहुत ऊपर है और न ही बहुत नीचे. साथ ही, ये 5, 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बताता है कि शेयर की चाल अभी मजबूत है.
पिछली तिमाही का धमाका
Q4 FY24 में डिक्सन ने कमाल कर दिया. मुनाफा 322% बढ़कर 401 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें 250.4 करोड़ की एक बार की खास इनकम भी शामिल थी. कमाई भी 121% बढ़कर 10,292.5 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल ये 4,658 करोड़ थी.
डिक्सन क्या करती है?
डिक्सन भारत की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और लाइटिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. सरकार की मेक इन इंडिया और PLI स्कीम ने इसे और बुलंदियों पर पहुंचाया है.