You are currently viewing VIDEO: अब तो कोई गुंजाइश नहीं रही, विनेश के ताऊ का टूटा दिल, बोले- कोशिश जारी रहेगी, 2028 ओलंपिक के लिए उसे करेंगे तैयार

VIDEO: अब तो कोई गुंजाइश नहीं रही, विनेश के ताऊ का टूटा दिल, बोले- कोशिश जारी रहेगी, 2028 ओलंपिक के लिए उसे करेंगे तैयार


नई दिल्ली. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट शनिवार (17 अगस्त) को पेरिस से स्वदेश लौट रही हैं.एक दिन में 3 बाउट जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली विनेश के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 किसी भयावह सपने की तरह रहा. गोल्ड की प्रबल दावेदार के रूप में उन्हें माना जा रहा था. लेकिन फाइनल वाले दिन सुबह 100 ग्राम वजन बढ़ने की वजह से उन्हें गोल्ड मेडल मैच में नहीं उतरने दिया गया. वह फाइनल के लिए डिस्क्वालीफाई हो गईं. और मेडल से वंचित रह गईं. विनेश ने इसके लिए खेल पंचाट में अपील की थी लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी. उनकी अपील खारिज कर दी गई. कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के इस फैसले से विनेश के ताऊ महावीर फोगाट बेहद निराश हैं. उन्हें खेल पंचाट में उम्मीद की किरण दिखी थी लेकिन अब वह भी खत्म हो गई. महावीर फोगाट का कहना है कि विनेश के स्वदेश लौटने के बाद वे उसे समझाएंगे और आगामी 2028 ओलंपिक के लिए उसे तैयार करेंगे.

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) की पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने की उम्मीदें बुधवार को उस समय धराशायी हो गईं, जब खेल पंचाट ने 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील खारिज कर दी. विनेश (29) को पिछले सप्ताह महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती के अंतिम मुकाबले की सुबह अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

VIDEO: 5-6 एकड़ जमीन दे देते, ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतने वाले दामाद ने ससुर से की खास डिमांड





Source link

Leave a Reply