बीएमडब्लयू X5 में किसी तकनीकी खामी से कंपनी ने किया था इंकार. कंपनी ने कार मालिक की लापरवाही को इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया. कोर्ट ने कंपनी की दलीजो को नकारते हुए उसे दोषी ठहराया.
नई दिल्ली. जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू हाई एंड लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए मशहूर है. बीएमडब्ल्यू की कारें आधुनिक तकनीकों से लैस होती हैं. कंपनी की ज्यादातर कारें सॉफ्ट डोर क्लोज फीचर से लैस होती हैं. इसमें कार के दरवाजे धीरे से बिना आवाज किए बंद होते हैं. इतना ही नहीं अगर दरवाजे के बीच कोई चीज आ जाए तो सेंसर उसे तुरंत डिटेक्ट कर लेना है और दरवाजा बंद नहीं होता. लेकिन, बीएमडब्ल्यू का यह फीचर उसके लिए भारी पड़ा है. अमेरिका में बीएमडब्लयू X5 के इस फीचर के काम न करने की वजह से एक व्यक्ति का अंगूठे का ऊपरी हिस्सा कट गया. पीडित ने कंपनी को कोर्ट में घसीटा. अब कोर्ट ने कपंनी को पीडित व्यक्ति को 1.9 मिलियन डॉलर हर्जाना देने का आदेश दिया है. भारत में इस समय बीएमडब्लयू X5 कीमत एक करोड़ रुपये से ऊपर है.
मामला साल 2016 का है. न्यूयॉर्क के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर गॉडविन बोटेंग के साथ यह घटना हुई थी. वे अपनी बीएमडब्लयू X5 गाड़ी में बैठे थे. उन्होंने अपना एक हाथ ड्राइवर साइड के किनारे पर टिका रखा था. कार का दरवाजा आधा खुला था. अचानक जोर से दरवाजा बंद हो गया. बोटेंग का अगूंठा दरवाजे में फंस गया. दरवाजा खोलकर जब तक वे अपना हाथ छुड़ाते, तब तक अगूंठे का ऊपरी हिस्सा कट चुका था. बोटेंग का कहना था कि दरवाजा इतनी तेजी से बंद हुआ कि उनको हाथ हटाने का मौका ही नहीं मिला.
जोड़ा न जा सका अंगूठा
गॉडविन बोटेंग को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टर उनका कटा हुआ अगूंठा वापस जोड़ न पाए. महंगी गाड़ी में हुए इस टेक्निकल लोचे से खफा बोटेंग ने बीएमडब्ल्यू पर केस ठोक दिया. कंपनी ने कोर्ट में दलील दी की गाड़ी के निरीक्षण में किसी तरह की तकनीकी खामी नहीं पाई गई. साथ ही कपंनी ने कहा कि गाड़ी के यूजर मैनुअल में साफ लिखा है कि गाड़ी के दरवाजों के बीच कुछ भी नहीं रखना है.
9 साल बाद मिला न्याय
यह मामला 9 साल तक चला. बोटेंग के वकील ने कोर्ट को बताया कि दुनियाभर में बीएमडब्लयू X5 सॉफ्ट डोर्स क्लोज फीचर में तकनीकी खामी की वजह से चोट लगने की कम से कम 40 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बोटेंग ने कहा कि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. अगूंठा कटने से उनका काम प्रभावित हुआ है और सालाना उन्हें 2 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. कोर्ट ने बीएमडब्ल्यू को दोषी मानते हुए कंपनी को बोटेंग को 1.9 मिलियन डॉलर मुआवजा देने का आदेश दिया.
Tags: Auto News, Bmw 5 series, Car accident
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 15:18 IST



