You are currently viewing कौन हैं प्रथम सिंह, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में ठोकी मेडन सेंचुरी, सुरेश रैना के साथ कर चुके काम

कौन हैं प्रथम सिंह, जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में ठोकी मेडन सेंचुरी, सुरेश रैना के साथ कर चुके काम


नई दिल्ली. दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए और इंडिया डी के बीच मुकाबला जारी है. इंडिया ए ने पहली इनिंग में 290 रन बनाए थे. इंडिया डी ने अपने ओपनर खिलाड़ी प्रथम सिंह के शतक के दम पर इस स्कोर के करीब आ गए हैं. जी हां, प्रथम सिंह वर्तमान में चल रही दलीप ट्रॉफी 2024 में भारत ए के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने इंडिया ए के लिए भारत डी के खिलाफ शतकीय पारी खेली.

प्रथम सिंह इस मुकाबले में ओपनिंग करने के लिए उतरे थे. वह शुरू में काफी गेंदे ली लेकिन इसके बाद लय हासिल कर ली. प्रथम ने 149 गेंदों में चौका लगाकर अपना मेडन शतक पूरा किया. अच्छी बात तो ये है कि वह अब भी नाबाद हैं. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 1 छक्का और 11 चौके लगाए.

AUS vs ENG: लिविंगस्टोन की तूफानी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, सीरीज में कौन आगे?





Source link

Leave a Reply