
शाहजहांपुर : भारतीय खेती में पिछले कुछ समय में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. कई ऐसे कृषि यंत्र आ गए हैं, जिससे कृषि करना अब आसान हो गया है. एक के बाद एक नई तकनीक के ट्रैक्टर कई कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे हैं. आधुनिक तकनीक से तैयार ये ट्रैक्टर खेती के काम को आसान बनाते हैं. वहीं अब एस्कॉर्ट कंपनी द्वारा भी किसानों के लिए एक ऐसा ट्रैक्टर तैयार किया गया है, जो अब किसानों की पहली पसंद बन चुका है. खास बात यह है कि यह ट्रैक्टर कम डीजल में ज्यादा काम करता है. जिससे किसानों को अतिरिक्त बचत होती है.
पॉवरट्रैक कंपनी के ऑथराइज्ड डीलर के मैनेजर फिरोज खान ने बताया कि डिजीट्रैक pp 46i ट्रैक्टर जो कि किसानों की अब पहली पसंद बन चुका है. खास बात यह है कि यह कम डीजल में ज्यादा काम करता है. जिससे किसानों को रोजाना करीब 1000 तक की अतिरिक्त बचत होती है. यह ट्रैक्टर बड़े किसानों की पहली पसंद बन चुका है जो पॉवरट्रैक कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर है. यह ट्रैक्टर 50 हॉर्स पावर की क्षमता के साथ तैयार किया गया है. खास बात यह है कि यह कृषि यंत्रों को बेहद आसानी के साथ चलाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस देता है और इस रेंज में किसी भी कंपनी द्वारा कोई ऐसा ट्रैक्टर तैयार नहीं किया गया.
डीजल की बचत करता है डिजीट्रैक
50 हॉर्स पावर का यह ट्रैक्टर जो 8 फीट के रोटावेटर को चलाने के लिए 5 लीटर के करीब डीजल की खपत करता है. इस ट्रैक्टर की कीमत 8 लाख 50 हजार रुपए है. यह ट्रैक्टर 46 हॉर्स पावर के साथ बनाया गया है. जिसकी वजह से यह सुपर सीडर, स्ट्रॉ रीपर और रोटावेटर को चलाने के लिए बेहद ही उपयोगी है. 24 क्विंटल 80 किलो वजन का यह ट्रैक्टर बेहतरीन बैलेंस के साथ डिजाइन किया गया है. इस ट्रैक्टर में 60 लीटर क्षमता का डीजल टैंक दिया गया है.
बेहतरीन लिफ्टिंग क्षमता से है लैस
डिजीट्रैक pp 46i ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक पावर की बात करें तो यह 2000 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता रखता है. इसको बेहतरीन बैलेंस पावर स्टीयरिंग के साथ तैयार किया गया है. इस ट्रैक्टर की लंबाई की बात करें तो 3785 mm लंबाई और 1900 mm चौड़ाई है. इस ट्रैक्टर को डबल क्लच के साथ बनाया गया है. जिसकी वजह से यह पीटीओ चलित यंत्रों को आसानी से चलाता है.
सुपर सीडर के लिए उपयोगी है ब्लैक टाइगर
ट्रैक्टर के कलर कांबिनेशन की बात करें तो इसको कंपनी द्वारा एक अलग ही लुक दिया गया है. इसको ब्लैक सिल्वर कलर के साथ डिजाइन किया गया. जिसकी वजह से इसको ब्लैक टाइगर भी कहते हैं. यह ट्रैक्टर सुपर सीड़र चलाने के लिए बेहद ही उपयोगी है. क्योंकि चार सिलेंडर वाला ट्रैक्टर जिसकी बेहतरीन लंबाई की वजह से आगे से उठता नहीं है. इसको इंट्रा शॉपिट के साथ तैयार किया गया है
Tags: Auto News, Local18, Shahjahanpur News, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 16:31 IST



