You are currently viewing Best Electric Scooty For Women: महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट स्कूटी, सिर्फ 84 हजार में ले जाएं घर, जानें कितने खास हैं फीचर्स

Best Electric Scooty For Women: महिलाओं के लिए सबसे बेस्ट स्कूटी, सिर्फ 84 हजार में ले जाएं घर, जानें कितने खास हैं फीचर्स


Last Updated:

Best Electric Scooty For Women: महिलाओं के लिए मार्केट में स्कूटी के कई सारे ऑप्शन हैं. लेकिन एक स्कूटी ऐसी है जिसके फीचर्स बहुत धमाकेदार है.

X

इलेक्ट्रॉनिक

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी 

Best Electric Scooty For Women: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कई कंपनियां बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी पेश कर रही हैं. ऐसे में महिलाओं की पहली पसंद इलेक्ट्रिक स्कूटी बन गई है. जॉय ई-बाइक (Joy e-bike) की ओर से मिहोस को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटी के तौर पर ऑफर किया जाता है. सामने से काफी सिंपल लेकिन रेट्रो लुक के साथ आता है.

स्कूटी के फीचर्स हैं कमाल
इसमें एलईडी हेडलाइट्स, टेललाइट्स और इंडीकेटर दिए गए हैं. स्कूटर पर दिए गए रियर व्यू मिरर में भी क्रोम का उपयोग किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लगता है. स्कूटर को मेटैलिक ब्लू, सॉलिड ब्लैक ग्लॉसी, सॉलिड येलो ग्लॉसी और पर्ल वाइट जैसे रंगों में ऑफर किया जाता है. स्कूटी दिखने में बेहतरीन है. 4.3 इंच की स्क्रीन में मिलने वाले ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ ही कनेक्टिड तकनीक के साथ इसमें रिवर्स असिस्ट भी मिलता है. जिसमें कई फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है. स्क्रीन में स्पीड, बैटरी, रेंज और किलोमीटर की जानकारी मिल जाती है.

40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड
1. स्कूटी विक्रेता ओमप्रकाश ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय लोगों की पहली डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटी बन गई है. इलेक्ट्रिक स्कूटी को आप डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं. स्कूटी में 2.96KWH की बैटरी मिलती है जिसे चार्ज करने में करीब चार घंटे का समय लगता है. इसके साथ 1.5 किलोवॉट की मोटर दी जाती है.

2. स्कूटी में हब मोटर का उपयोग किया गया है जो पिछले पहिये पर लगाई गई है. इस स्कूटर में 1500 वॉट की पावर की मोटर दी गई है जिससे 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. स्कूटी की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी रेंज 130 किलोमीटर के करीब है. कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को सिर्फ सात सेकेंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – Honda SP 125: इस नयी बाइक ने मचाया मार्केट में बवाल, कीमत भी नहीं ज्यादा, देखें VIDEO

84 हजार में ले जाएं घर
इलेक्ट्रिक स्कूटी से प्रदूषण भी नहीं फैलता है. इलेक्ट्रिक स्कूटी चलाने में पेट्रोल स्कूटर की तुलना में कम खर्च आता है. इन्हें घर या काम पर चार्ज किया जा सकता है. इन्हें चलाना आसान है और कम रखरखाव की जरूरत होती है. इन्हें चलाने से वायु प्रदूषण और कार्बन फुटप्रिंट कम होता है. स्कूटी चलाने के लिए किसी विशेष लाइसेंस या प्रशिक्षण की ज़रूरत नहीं होती. इन्हें चलाने से शहरी परिवेश में ध्वनि प्रदूषण कम होता है. इन्हें चलाने से पैसे की बचत होती है. इन्हें चलाने से पर्यावरण को फायदा होता है



Source link

Leave a Reply