You are currently viewing एलन मस्क ने सपने में भी सोचा नहीं होगा! EV में टेस्ला से ज्यादा बिक रही ये ब्यूटीफुल गाड़ी

एलन मस्क ने सपने में भी सोचा नहीं होगा! EV में टेस्ला से ज्यादा बिक रही ये ब्यूटीफुल गाड़ी


नई दिल्ली. दुनिया में इलेक्ट्रिक कारों की दिग्गज निर्माता टेस्ला को अब बीएमडब्लू और वोल्वो जैसी यूरोपियाई मूल की कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है. यूरोप में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री के मामले में BMW ने Tesla को मात दे दी है. जाटो डायनामिक्स के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2024 में जर्मन कार निर्माता BMW ने 14,869 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री दर्ज कराई. वहीं इसी दौरान अमेरिकी कार निर्माता टेस्ला 14,561 इलेक्ट्रिक कारें ही बेच पाई.

इस दौरान टेस्ला की बिक्री में 16% की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, ईयर-टू-डेट बिक्री के मामले में टेस्ला अभी भी अन्य कंपनियों के आगे है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि BMW और Volvo जैसी कंपनियों के चलते Tesla का मार्केट शेयर यूरोप में कम हुआ है.

यूरोप में घटी इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो, यूरोप में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले महीने (जुलाई में) यूरोप में 1,39,300 नई इलेक्ट्रिक कारों को रजिस्टर किया गया, जो पिछले साल समान अवधि में बेचीं गई कारों से 6% कम है. इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में कमी की एक बड़ी वजह सब्सिडी में कटौती को बताया जा रहा है. जर्मनी और स्वीडन जैसे देशों में सब्सिडी में कटौती से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है.

भारत में ऑडी की 50% कारों होंगी इलेक्ट्रिक
भारत में भी इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को लेकर जर्मन कार निर्माता काफी सकारात्मक हैं. ऑडी का कहना है कि साल 2030 तक उसकी बेची गई 100 कारों में 50% कारें इलेक्ट्रिक होंगी. मौजूदा समय में ऑडी की बिक्री में 3% हिस्सेदारी इलेक्ट्रिक कारों की है.

वाहन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार लग्जरी सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 6% है, जबकि मास मार्केट कारों की हिस्सेदारी केवल 2.5% है. यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक अच्छा संकेत है. मौजूदा समय में ऑडी की लग्जरी EV पोर्टफोलियो में 1.15 करोड़ रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की कारें हैं. कंपनी 1 करोड़ रुपये से नीचे की कारें नहीं बेच रही है. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों के आने से कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ सकता है.

Tags: Auto News, Auto sales, Car Bike News, Electric Car, Electric Vehicles



Source link

Leave a Reply